पूरी तरह गल गए हॉट पैड की टीन शेड के पोल, हादसे की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
घुंघचाई। मंडी समिति की ओर से बनाए गए हाट पैड के टीन सेट के पोल नीचे से गल चुके हैं। ग्राम पंचायत के प्रधान के अलावा जिम्मेदारों ने विभाग से पोलों को ठीक कराने की मांग की। अमल ना होने पर उग्र हुए ग्रामीणों ने जिम्मेदार विभाग के लोगों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और उन्हें ठीक कराए जाने की मांग उठाई गई । लोगों ने बताया कि कभी भी तेज हवा के कारण क्षतिग्रस्त पोलों के कारण बड़ा हादसा हो सकता है। घुंघचाई की बाजार मंडी स्थल में विभाग द्वारा हाट पैड टीन सेट डलवाया गया था जिससे बाजार में आने वाले ग्राहक और दुकानदारों को बरसात और धूप से निजात मिल सके। इसका फायदा भी हुआ लेकिन देखरेख के अभाव में टीन सेट के पोल नीचे से गल कर खोखले हो गए हैं जो तेज आंधी और हवा के आने से कभी भी हादसे का बड़ा रूप ले सकते हैं जिनको बदलवाने के लिए पूर्व प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा वर्तमान प्रधान पति सुनील पासवान ने लिखित रूप से विभाग को पत्राचार कर इनकी मरम्मत और बदलवाने के लिए मांग की थी लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया गया। जिससे आजिज आए ग्रामीणों ने मंडी परिसर में एकत्र होकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। इस लिंक से देखें वीडियो-
इस दौरान यहां पर प्रमुख रूप से मोहन स्वरूप पासवान, आदेश सैनी, नत्थू लाल कश्यप, कृष्णपाल, राम प्रकाश भारती, अश्वनी सिंह, नंद किशोर शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें