
स्वामी कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती
पूरनपुर। आज संस्था स्वामी एजुकेशनल कंपलेक्स महाविद्यालय एवं कॉलेज आफ बीटीसी के छात्र छात्राओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्मदिवस पर सब के द्वारा किया गया नमन।
आज संस्था के संरक्षक आदरणीय सरदार भजन सिंह जी के द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि नेता जी ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की आजाद हिंद फौज से अंग्रेज बहुत डरते थे और आज हम सब उनको सादर नमन करते हैं।
संस्था के प्राचार्य राजीव शुक्ला जी के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्होंने बच्चों को सुभाष चंद्र बोस जी के द्वारा देश हित में किए गए कामों आजाद हिंद फौज की स्थापना व उनका एक स्लोगन तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
इस पर चर्चा करते हुए सभी बच्चों को विस्तार से उनके बारे में अवगत कराया तत्पश्चात सड़क सुरक्षा महा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेतु जन जागरूक रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को बताया गया कि हमें हमेशा अपनी ही साइड में चलना चाहिए व सड़क पार करते समय दाएं बाएं देखकर ही सड़क पार करें हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें सीट बेल्ट का प्रयोग करें यातायात से संबंधित सभी नियमों का हम अपने जीवन में प्रयोग करते चलें सभी को यातायात संबंधी नियमों को मानना चाहिए।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सरदार भजन सिंह, प्राचार्य डॉ राजीव शुक्ला, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर नदीम, प्रशांत, दशरथ, सतपाल, रागनी, धर्मपाल यादव, दिनेश सिंह, प्रदीप यादव, निखिल बाजपेई, पंकज सिंह, रवि यादव के साथ समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें