कल कस्तूरी महोत्सव में लहरायेगी जुल्फें, दोपहर में होगी कम्पटीशन
पीलीभीत : कस्तूरी महोत्सव में आज मूछें तो लहरा गईं पर अब कल महोत्सव में जुल्फें लहराती नजर आएगी। दरअसल महोत्सव में सुंदर जुल्फों की एक प्रतियोगिता रखी गई है।
इसका समय 11 बजे से 2 बजे के बीच रखा गया है। इसकी संयोजक सिटी मजिस्ट्रेट डॉ अर्चना द्रवेदी, पूजा छावड़ा, किरणजीत कौर और चारू शर्मा बनाई गई हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें