♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

तंबाकू से परहेज करके आसान होगी कैंसर से बचाव की राह

विश्व कैंसर दिवस पर चिरौंजी लाल इंट बसर कालेज और सीएमओ कार्यालय में हुई गोष्ठी

 विशेषज्ञों ने बताये इस बीमारी से बचाव के तरीके

पीलीभीत। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को चिरौंजी लाल इंटर कालेज और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यशाला हुई जिसमें चिकित्सकों की ओर से कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

चिरौंजी लाल इंटर कालेज में नोडल अधिकारी डॉ पारूल मित्तल ने बताया कि तम्बाकू, शराब, गुटखा के कारण कैंसर होता है। यह बीमारी वायु, पानी, मिट्टी आदि के प्रदूषण से भी होती है। अधिकतर लोगों को तम्बाकू के सेवन के कारण कैंसर होता है। जबकि प्लास्टिक का उपयोग, रेडिमेड फूड, रिसाइकलिंग खाद्य तेल, कीटनाशक, फसलों में छिड़के जाने वाले रसायन के अलावा मोबाइल आदि का रेडिएशन भी कैंसर का कारण होता है। इसके साथ ही कुपोषण, अतिपोषण, आरामदायक जीवन, बिना चिकित्सक की सलाह के स्टेरॉयड लेने के साथ अनुवांशिक कारणों से भी कैंसर हो सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हुई गोष्ठी में सीएमओ डॉ आलोक कुमार ने कैंसर से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कैंसर ऐसी बीमारी है जो आमजन की आर्थिक व मानसिक स्थिति बिगाड़ देती है। स्तन में कैंसर की गांठ बनती है। सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी का कैंसर) के कारण, बचाव के बारे में सीएमओ ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाली गंभीर बीमारी है। समय पर इसका इलाज कराया जाय तो यह ठीक हो जाता है। फिजिशियन डॉ सूरज ने बताया कि देश में तेजी से बड़ रहे कैंसर के प्रति जागरूकता के अभाव की वजह से हर साल लाखों लोगों की मृत्यु हो रही है। अगर इसके लक्षण दिखते ही प्रथम चरण में पता चल जाए तो इस रोग का इलाज संभव है तथा इसके विरुद्ध जागरूकता ही बचाव है। ओपीडी में मरीजों को जागरूक करने के कार्य प्रमुखता से किए जा रहे हैं।
वही साइकोथैरेपिस्ट पल्लवी सक्सेना ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस कार्यक्रम में उपस्थित टीबी अस्पताल के कर्मचारी सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी और सभी पुरनपुर ब्लाक के सीएचओ उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000