♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कस्तूरी महोत्सव में हुई गोष्ठी में बोले उप गन्ना आयुक्त-“सहफसली खेती करके बढ़ाएं गन्ने की “मिठास”

पीलीभीत : कस्तूरी”पीलीभीत महोत्सव” में उप गन्ना आयुक्त बरेली सत्येंद्र सिंह ने फीता काटकर बसंतकालीन गन्ना बुबाई अभियान का शुभारंभ किया ।

इस मौके पर प्रदर्शन हेतु बनाये गए ट्रेंच में गन्ने के पेड़े डालकर प्रतीकात्मक रूप से बसंत कालीन गन्ना की बुबाई  की शुरुआत की । कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील किसानों को उप गन्ना आयुक्त बरेली ने खेत की तैयारी , बीज गन्ने का चुनाव ,खाद व दवा आदि के संबंध जानकारी देते हुए सहफसली

खेती के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि गन्ने के साथ सहफसली खेती करके किसान दोहरा लाभ कमा सकते है । जिला गन्ना अधिकारी  जितेंद्र मिश्र ने बसंतकालीन गन्ने

की बुबाई में बीज शोधन की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि गन्ने के रोगों के नियंत्रण की कोई प्रभावी दवा न होने के कारण बीज शोधन द्वारा ही रोगों से होने बाले नुकसान को कम किया जा सकता है । उन्होंने यह भी बताया कि गन्ने की को0 0238 प्रजाति में कहीं – कहीं रेड रॉट या लाल सड़न रोग के लक्षण देखने को मिल रहे है इसलिए इस प्रजाति की बुबाई करते समय रोग मुक्त प्लाट से ही बीज ले तथा पारा युक्त

रसायन से उसका शोधन अवश्य कर ले । कार्यक्रम के अगले चरण में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये किसानों में से दस प्रगतिशील किसानों को शोधित किया गया 10-10 कु0

उन्नतिशील प्रजातियों का बीज गन्ना देकर प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के अंत मे ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर ने

कार्यक्रम में आये हुए सभी अथितियों का अपना वहुमूल्य देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000