
गोमती के त्रिवेणी घाट पर गन्ना कृषक महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ने की साफ-सफाई
पूरनपुर। दिनांक 06.02.2023 को गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरनपुर, पुलिस प्रशासन एवम तहसील प्रशासन पूरनपुर ,जनपद पीलीभीत के संयुक्त तत्वावधान में गोमती घाट, घाटमपुर में सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान
एसडीएम आशुतोष गुप्ता, प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा, ज्योति यादव क्षेत्राधिकारी पूरनपुर व ठाकुरद्वारा मंदिर समिति के प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया । इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के स्वयंसेवक , एनएसएस के कैडेट्स एवं रोवर रेंजर ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना शाहिद खान , रोवर लीडर डॉ सौरभ सक्सेना रेंजर लीडर कुमारी शोभना मिश्रा ने समस्त स्वयंसेवकों टोलियों में विभाजित कर सफाई अभियान प्रारंभ कराया।स्वयंसेवकों ने गोमती नदी की सफाई की। वहां पड़े हुए कचरे एवं पॉलिथीन को हटाया । साथ ही साथ उन्होंने ग्रामीणों से आवाहन किया कि वे नदी को साफ रखें।
इस अवसर पर भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा गंगा नदी के बेसिन में जलीय जीवों के संरक्षण एवं पारिस्थितिकीय सेवाओं के रखरखाव के लिए नियोजन एवं प्रबंधन पर भी प्रकाश डाला गया।
सफाई अभियान में प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर अशोक पाल , घुंघचाई थाना प्रभारी, डॉ वी के शर्मा, डॉ रेखा सिंह ,डॉक्टर मधुर मिश्रा, डॉ अरविंद दीक्षित, डॉ रंजना सिंह, श्रीमती तहमीना शमसी, डॉक्टर पिन्दर सिंह , अनूप शुक्ला, कमलजीत सिंह, महेंद्र वर्मा , बबीता सिंह के अलावा लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।