
प्रेमचंद की कहानी “मंदिर” पर नाटक मंचन 30 को, आईपीएस की पत्नी भी होगी प्रतिभागी
पीलीभीत : कस्तूरी महोत्सव में 30 जनवरी की धाम प्रेमचंद की कहानी मंदिर पर नाटक मंचन किया जाएगा। इसकी तैयारियां चल रही है। आप भी देखें इस कहानी का वीडियो-
जिलाधिकारी डॉ अखिलेध मिश्र ने लोगो को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
इस नाटक का मंचन करने लखनऊ की टीम आ रही है। एक आइपीएस की पत्नी भी इसमें प्रतिभाग करने आ रहीं हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें