
गजरौला में जमीनी विवाद में 2 पक्ष भिड़े, हुआ खूनी संघर्ष , 10 घायल
गजरौला : दो पक्षों में खूनी संघर्ष में दस लोग घायल हो गए। जमीनी विवाद के चलते थाना गजरौला क्षेत्र के गांव बड़ी अग्यारी में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद वहां पर आज सुबह जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों तरफ के पांच पांच लोग घायल हो गए। प्रथम पक्ष के माया देवी, राम सिंह, छोटेलाल, गुड्डी देवी,व लीलावती घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष की लक्ष्मी देवी,नन्हे लाल, मीरा देवी,तेजराम,व रामकुमार घायल हुए हैं। जिसको गजरौला पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है। कार्यवाहक इस्पेक्टर अवध विहारी ने बताया कि द्विपक्षीय पक्ष प्रथम पक्ष कार्रवाई करते हुए 23 लोगों के खिलाफ बलवा का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बड़ी अग्यारी गांव में दस बीघा जमीन में गन्ने की फसल खड़ी थी। जिस की बुवाई राम सिंह, राम कृष्ण, जेमपाल द्वारा की गई थी। तथा उस दस बीघा जमीन का बैनामा लगभग पांच वर्ष पूर्व दूसरे पक्ष के नन्हे लाल, राम कुमार व तेज राम पुत्रगण कालीचरण के हाथों करवाया गया था। आज उसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष के राम सिंह का आरोप है कि उनकी फसल को दिनांक 27 जनवरी को गजरौला पुलिस ने दूसरी पार्टी के नन्हे लाल राम कुमार व तेजराम से मिलकर गन्ने की खड़ी फसल को सुहास चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में आरोपियों को कटवा दिया गया। तथा आज एसडीएम के आदेश का हवाला देकर दूसरे पक्ष के नन्हे लाल राम कुमार व तेजराम अपने पड़ोसी गांव के रिश्तेदारों को बुला कर लाए। और ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा बिना अनुमति के खेत जोतने लगे। विरोध करने पर उपरोक्त तीनों द्वारा बाहर से बुलाए गए बदमाशों द्वारा जमकर पिटाई करवाई गई। जिसमें गजरौला पुलिस मूकदर्शक बनी रही। फिर देखते ही देखते गांव में दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पल्ला झाड़ने की कोशिश की। इसके बाद मामला तूल पकड़ता चला गया और गांव से किसी ने पीलीभीत सीओ सिटी को फोन कर दिया। जिसके बाद सीओ सिटी धर्मसिंह मारछाल ने गजरौला थाने आकर जांच पड़ताल की और दरोगा को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सुहास चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह के खिलाफ विभागीय जांच करवाने के लिए कहा तब जाकर मामला शांत हो सका। दोनों पार्टियों के पांच -पांच लोगों को गजरौला पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
रिपोर्ट-महेंद्र पाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें