
राशन कोटे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गजरौला : क्षेत्र के गांव महद खास राशन कोटेे की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। तीन महीनों से ग्रामीणों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों व प्रधान का कहना है राम भजन पुत्र उमेद के पास कोटा कई वर्षों से चल रहा है था। उसकी मृत्यु होने के पश्चात कोटा दूसरे गांव से 3 किलोमीटर दूर सिंधौरा विंदुआ मे चला गया है
जिससे ग्रामीणों को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामीणों ने कई जगह एवं जिला अधिकारी को भी प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है । नन्हेलाल कालीचरण गोकरन गंगाराम शिवरानी उषा देवी राम लली तेजाना देवी भागवती श्यामा देवी ओमप्रकाश माखनलाल भागीरथ वीरपाल हुलासी राम आदि ने
रिपोर्ट-सर्वेश कुमार शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें