शाहजहांपुर में मिला नहर में डूबी युवती का शव, हुआ अंतिम संस्कार

घुंघचाई। नहर में डूबी युवती का शव खोजबीन के दौरान शाहजहांपुर जनपद के क्षेत्र में मिल सका ।मामले की सूचना पर परिजनों ने पहुंचकर शव को अपने साथ ले आए। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। चौकी क्षेत्र के गांव दंदौल कॉलोनी नंबर चार निवासी लालजीत की पुत्री सारती उम्र 15 वर्ष घर से 21 दिसंबर को खेतों की ओर आई थी लेकिन काफी देर तक किशोरी घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी जिसके कपड़े हरदोई ब्रांच सिद्ध बाबा स्थल के सामने पाए गए कयास लगाया जा रहा था की किशोरी ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली घटनाक्रम की सूचना पर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ पहुंची थी लेकिन गोताखोरों के खोजबीन के प्रयास असफल रहे चौकी प्रभारी गौरव बिश्नोई ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहकर नहर में पानी कम कराने के लिए कहा और निरंतर गोताखोरों द्वारा नहर में सब खोजने को लोग प्रयासरत रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई 10 दिन बीत जाने के बाद शाहजहांपुर जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र की कोरोककूइया की नहर की झाल में किशोरी का सब देखा गया मामले की सूचना पर पहुंचे परिजन सबको अपने साथ ले आए और गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया इस मामले में चौकी प्रभारी गौरव बिश्नोई ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है कि सब नहर से बरामद हुआ है लेकिन परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000