
एमएलए विंटर कप : पूरनपुर हंटर ने यंग स्टार क्लब शेरपुर को 6 विकेट से हराया
पूरनपुर। आज एमएलए विंटर कफ सीजन वन का नाइट मैच पूरनपुर हंटर वर्सेस यंग स्टार क्लब शेरपुर के बीच खेला गया। बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में पूरनपुर हंटर ने यंग स्टार क्लब शेरपुर को 6 विकेट से हराया। पूरनपुर हंटर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी यंग स्टार क्लब शेरपुर की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। उसने अपने 6 विकेट मात्र 30 रन पर खो दिए थे लेकिन सिकंदर वेग एक अच्छी पारी की बदौलत 120 रन अपने निर्धारित ओवर में टारगेट दिया। चेज करने उतरी पूरनपुर हंटर की टीम ने यह टारगेट बहुत मुश्किल में एक वाल शेष रहते चेज किया। आज के मैन ऑफ दी मैच सोबी खान रहे जिन्होंने 5 विकेट लिए और अच्छी बल्लेबाजी की।
मैन ऑफ द मैच रहे सोबी खान को ऋतुराज पासवान के बेटे कियांश राज द्वारा टॉफी देकर सम्मानित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें