♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

वाटर वूमेन शिप्रा पाठक पहुंची बंडा, सुबह 7 बजे से सुनसीरनाथ घाट से शुरू करेंगी मां गोमती पदयात्रा

बंडा (शाहजहांपुर)। वाटर वूमेन के रूप में विख्यात पंचतत्व फाउंडेशन की संस्थापक शिप्रा पाठक 12 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे गोमती जी के सुनासीरनाथ घाट से अपनी मां गोमती पद यात्रा पुनः प्रारंभ करेंगी। इसको लेकर वे आज शाम शाहजहांपुर के बंडा पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि सुबह सुनासीरनाथ घाट से पदयात्रा शुरू होगी और दोपहर में प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री व पीलीभीत जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख मझरिया घाट पहुंचकर यात्रा का स्वागत करेंगे और साथ में पदयात्रा भी करेंगे। उन्होंने बंडा व खुटार तथा आसपास के इलाकों के सभी गोमती भक्तों से समय से यात्रा में पहुंचने की अपील की है।

इस लिंक से सुनिये यात्रा का सम्पूर्ण वृत्तांत-

https://youtu.be/yVii0pdikMY

यहां बता दें कि पंचतत्व फाउंडेशन की संस्थापक शिप्रा पाठक ने पहली मार्च से गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा पीलीभीत से मां गोमती की पदयात्रा प्रारंभ की थी जिसे केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

इस लिंक से सजीव देखें पदयात्रा-

https://youtu.be/uOpJwc7mvb0

होली पर्व को लेकर कुछ दिनों के लिए इस यात्रा को विराम दिया गया था। 12 मार्च से पदयात्रा पुनः प्रारंभ हो रही है और वाराणसी के कैथी घाट तक जाकर पूर्ण होगी। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत व सत्कार किया जा रहा है। गोमती भक्तों में यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000