♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी होली पर मिले गले, लिया बड़ों का आशीर्वाद

पीलीभीत। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा पीलीभीत द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।समारोह का प्रारंभ जिलाध्यक्ष अशोक बाजपेई एवम महासचिव संजय पांडेय गौहर की अगुआई में ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों एवम समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा भगवान परशुराम जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर हुआ,,फिर अविनाश मिश्र,अशोक पाठक एडवोकेट एवम सिद्धार्थ मिश्र द्वारा वाणी वन्दना कीगई ।उपस्थित ब्रम्हजनों ने एक दूसरे से गुलाल लगाकर एवम गले मिलकर होली मिली एवम् होली की समस्त समाज को शुभकामनाएं दी,,
बहुत से विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे,,,
मुख्य अतिथि जितेंद्र मिश्र जिला गन्ना अधिकारी ने कहा ब्राह्मण को यह भान करना होगा की हमारी जड़ क्या है,श्री राम ने स्वयं कहा कि मैं तो सिर्फ राम हूं और आप परशु सहित परशुराम राम हैं,,आप मुझसे बड़े हैं,,,
तो जब हम यह ह्रदय से मान लेंगे कि हमारी जड़ कितनी गहरी है तो हमसे गलती नहीं होगी,,
धीरेंद्र मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता,आनंद मिश्र एडवोकेट अभय शर्मा राघवेंद्र मिश्र ने कहा,,, ब्राह्मण को अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए एकजुट होना है,,,,
हर्षित अग्निहोत्री ,मनोज मिश्र विवेक अवस्थी महासचिव सेंट्रल बार,अपर जिला शासकीय अधिवक्ता हर्षवर्धन पांडेय,,जयशंकर शर्मा लल्ला महंत ने कहा,,, ब्राह्मण को आपसी मतभेद भुलाने होंगे। Dr राजेंद्र द्विवेदी प्रधानाचार्य,dr सुधीर शर्मा जी प्राचार्य,अतुल शर्मा,रणवीर पाठक,अवधेश पाठक रतन मिश्र ने कहा,,,हमे आपसी क्रिया कलापों में ब्राह्मणों को वरीयता देनी चाहिए
ने कहा,,,,,हमें एकत्र रहने के हर संभव प्रयास करने चाहिए,,, भारत भूषण पांडेय शेखर शुक्ला,शिव कुमार शुक्ला,आनंद मिश्र ने कहा ब्राह्मणों को बुरा तो कहते हैं फिर भी बनना सभी ब्राह्मण ही चाहते हैं ।वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर तृप्ति मिश्र ने वन स्टॉप सेंटर पर महिलाओं को दी जा रही सहायताओं के बारे में बताकर होली गीत गाकर होली की बधाई दी।
सफल संचालन अमित पाठक ने किया समारोह मैं अविनाश मिश्र ने काव्य पाठ किया एवम् शुभकामनाएं दीं ,,श्री विक्रांत शर्मा,जय शंकर शर्मा लल्ला महंत महेश मिश्रा,dr विपिन पांडेय,नीरज शुक्ला द्वारा होली की बधाई दी गई श्री अमित पाठक पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता द्वारा कुशल संचालन किया गया संजय पांडेय गौहर महासचिव द्वारा होली गीत सुनाकर बधाई दी गई।अंत में जिलाध्यक्ष अशोक बाजपेई द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज के अंतिम पायदान के ब्रह्म जन के अधिकारों एवम हक को दिलाने का संकल्प लेने को कहा।सभा में पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता
धीरेन्द्र मिश्र,राघवेंद्र मिश्र,अभय शर्मा,आनंद मिश्र,हर्ष वर्धन पांडेय,जितेंद्र मिश्र जिला गन्ना अधिकारी,dr सुधीर शर्मा प्राचार्य,dr राजेंद्र द्विवेदी प्राचार्य,अतुल शर्मा,अवधेश पाठक,रणवीर पाठक अविनाश मिश्र नीरज शुक्ला, बिपिन पाण्डेय, रतन नाथ मिश्र,रमेश चंद पाण्डेय,शिव कुमार शुक्ला,विक्रांत शर्मा,शेखर शुक्ला,भारत भूषण पाण्डेय,विवेक शर्मा,अतुल शर्मा,महेश मिश्र,वासुदेव पांडेय आयुष पांडेय,श्रीमती तृप्ति मिश्र,श्रीमती पांडेय,श्रीमती शिवानी पाठक,,हर्षित अगिहोत्री,,अमित पाठक संजय पांडेय महासचिव अशोक बाजपेई जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image