कस्तूरी महोत्सव का समापन आज, 11 बजे मेनका गांधी बांटेगी पुरस्कार
पीलीभीत : ड्रमंड राजकीय इंटर में 25 जनवरी से चल रहे कस्तूरी महोत्सव का आज समापन समारोह है। 11 बजे केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में
कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगी। जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने सभी अधिकारियों को 10:30 बजे तक प्रतिभागियों व विजेताओं की सूचियाँ मंच पर उपलब्ध कराने और 11 बजे तक कार्यक्रम स्थल पहुंचने को कहा है।
11 बजे से महिलाओं की केश प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता 2 बजे तक चलेगी।
इस दौरान कस्तूरी महोत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। समापन समारोह में काफी अधिक भीड़ जुटने का अनुमान
लगाया जा रहा है। शाम को आईपीएस अधिकारी की पत्नी सहित लखनऊ की टीम द्वारा प्रेमचंद की कहानी मंदिर पर आधारित नाटक का मंचन गांधी प्रेक्षागृह में किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने लोगों से उक्त सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें