
ट्रेंकुलाइज करके पकड़ी गई पखवाड़े भर से आतंक का पर्याय बनी बाघिन
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला वन रेंज से बाहर निकलकर पिछले 15 दिन से आबादी क्षेत्र में विचरण कर रही एक बाघिन को आज पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम ने सुबह 8 बजे ट्रेंकुलाइज करके पिंजरे में बंद कर लिया। यह ऑपरेशन मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के आदेश पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डॉक्टर दक्ष गंगवार और दुधवा नेशनल पार्क के चिकित्सक डॉक्टर दयाशंकर द्वारा पूरा किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल ने बताया कि पकड़ी गई बाघिन को गढा वन विश्राम गृह के प्रांगण में रखा गया है और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के आदेश पर उसे जंगल अथवा चिड़ियाघर में छोड़ा जाएगा। यहां बता दें कि यह बाघिन आतंक का पर्याय बनी हुई थी और उसे पिछले दिनों घेराबंदी करके पकड़ने का प्रयास किया गया था परंतु वह खावर तोड़कर भाग गई थी जिसके कारण वह ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें