डीएम ने बदले खण्ड शिक्षा अधिकारियों के ब्लाक, मचा हड़कंप
पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों के विकास खंडों में परिवर्तन करते हुए स्थानांतरण किया गया।
* विकासखंड मरौरी व अमरिया का कार्यभार देख रहे खंड शिक्षा अधिकारी श्री मदनलाल का स्थानांतरण करते हुए पूरनपुर विकासखंड में नई तैनाती प्रदान की गई है।
* विकासखंड ललौरी खेड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी श्री जी पी गौतम का स्थानांतरण करते हुए नवीन तैनाती विकास खंड बरखेड़ा में दी गई है।
* विकासखंड बरखेड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी श्री राम सक्सेना का स्थानांतरण करते हुए नवीन तैनाती विकासखंड अमरिया में दी गई है।
* विकासखंड बीसलपुर के खंड शिक्षा अधिकारी श्री उपेंद्र कुमार का स्थानांतरण करते हुए बिलसंडा में नवीन तैनाती प्रदान की गई है और साथ ही साथ उनको बीसलपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
* बिलसंडा विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी व नगर का अतिरिक्त कार्य प्रभार देख रहे श्री शिवेंद्र कुमार का स्थानांतरण करते हुए विकासखंड मरौरी में नवीन तैनाती प्रदान की गई है तथा नगर क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार भी देखते रहेंगे।
* विकासखंड पूरनपुर के खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश पाल का स्थानांतरण करते हुए नवीन तैनाती विकासखंड ललौरीखेड़ा में दी गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें