देखिए “कस्तूरी महोत्सव” में हुई “मूछ प्रतियोगिता” का आचार्य देवेन्द्र देव द्वारा खींचा “शब्द चित्र”
पीलीभीत के कस्तूरी महोत्सव में आयोजित मूँछ-प्रतियोगिता का एक शब्द-चित्रः
बाइस फिट की मूँछ है,सवा पाँच के आप।
रामसिंह का मित्र-गण! देखो शान-कलाप।
देखो शान-कलाप हो गये विजयी घोषित।
यह मुछन्दरी लता-बेल की ऐसे पोषित।
दूर बहुत प्रतिद्वन्द्वी-जन की दम जा छिटकी।
रामसिंह की मूँछ देखकर बाइस फिट की।
(चित्र सौजन्य भाई सतीश मिश्र,पत्रकार)
-आचार्य देवेन्द्र देव (दिल्ली प्रवास
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें