निकाय चुनाव : जमा न कराये जाएं पेट्रोलपंप स्वामियों के असलहे

निकाय चुनाव : जमा न कराये जाएं पेट्रोलपंप स्वामियों के असलहे

-पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसो.ने डीएम एसपी से किया अनुरोध, कहा गेहूं की कटाई से बढ़ी बिक्री, नकदी सुरक्षा का दिया हवाला

पीलीभीत। पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन पीलीभीत ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर निकाय चुनाव में पेट्रोल पंप स्वामियों के लाइसेंसी असलहा जमा न कराए जाने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा गया है कि गेहूं कटाई का सीजन चलने के कारण पेट्रोल पंपों पर डीजल की बिक्री बढ़ी है और नकदी की सुरक्षा के लिए लाइसेंसी असलहा जमा न कराया जाना अति आवश्यक है।
पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्रीकांत सिंह ने ईमेल के जरिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से जनपद के पेट्रोल पम्प स्वामियों की तरफ से अनुरोध किया है कि निकाय चुनाव में पेट्रोल पंप स्वामियों के असलहे नहीं जमा कराए जाने चाहिए। क्योंकि इस समय गेहूं कटाई का सीजन चल रहा है। भूसा भी बनाया जा रहा है जिसके चलते डीजल की बिक्री काफी अधिक बढ़ी हुई है और प्रत्येक पेट्रोल पंप से लाखों रुपए की बिक्री होने के कारण नकदी को बैंक तक पहुंचाने व सुरक्षित रखने के लिए लाइसेंस असलहा जरूरी हैं। श्री सिंह ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि नकदी की सुरक्षा के लिए जिले के पेट्रोल पंप स्वामियों के असलहे चुनाव में जमा न कराए जाने का आदेश पारित करने का कष्ट करें। ईमेल के अलावा ट्वीट संदेश के जरिए भी इस संबंध में अनुरोध किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि असलहा जमा होने के बाद पेट्रोल पंप स्वामी भी खाली हाथ हो जाएंगे और ऐसे में चोर उचक्के व बदमाश बरदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आएंगे। श्री सिंह ने कहा कि यदि असलहे जमा करने से छूट नहीं दी जाती है तो ऐसी स्थिति में उनका अनुरोध है कि पेट्रोल पंपों की सुरक्षा व्यवस्था व नकदी बैकों तक सुरक्षित पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को लेनी चाहिए।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000