
पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
पूरनपुर। आज दिनांक 27 अप्रैल 2023 को पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर पीलीभीत में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में विद्यालय में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र शील्ड एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं समस्त स्टाफ को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक डॉ रजत सक्सेना ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने का लक्ष्य केवल नौकरी करना या उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। आप लोग भारत के अच्छे नागरिक बनकर देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाए
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता आप लोग कड़ी मेहनत कर अच्छे नंबरों से पास होकर अपने विद्यालय, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। बच्चों की इस यात्रा में उनके अभिभावकों की अहम भूमिका रही। बच्चों ने भी कड़ी मेहनत की और यह मुकाम हासिल किया।
विद्यालय प्रबंधक डॉ रजत सक्सेना ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के इंटर तक की शिक्षा निशुल्क करवाने की घोषणा की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी प्रभारी श्री श्याम नारायण ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाली छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए नकद धनराशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।¸
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें