♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अमरैया के सुप्रसिद्ध लाल बाबा मंदिर पर 10 जुलाई की शाम को होगा कवि सम्मेलन

 

-गुरु काव्य संध्या में बखानी जाएगी गुरु की महिमा, भक्ति, देश भक्ति व सामाजिक सरोकार पर रचनापाठ करेंगे कवि

पूरनपुर। अमरैया कला स्थित सुप्रसिद्ध लाल बाबा मंदिर पर 10 जुलाई की शाम “गुरु काव्य संध्या” के नाम से कवि सम्मेलन का आयोजन मंदिर समिति व देवनागरी उत्थान परिषद द्वारा किया जा रहा है। इसमें जनपद भर के कवि जहां देशभक्ति की रचनाएं सुनाएंगे वहीं गुरु महिमा, भक्ति व सामाजिक सरोकार पर भी रचना पाठ करेंगे। आयोजकों ने इस कार्यक्रम के लिए श्रोताओं को आमंत्रित किया है।
मंदिर समिति के रविंद्र कुमार ने बताया कि आश्रम पर चल रहे सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के बीच गुरु काव्य संध्या भी खास रहेगी। इस कार्यक्रम में रचना पाठ करने के लिए जनपद भर के सुप्रसिद्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे प्रारम्भ होकर रात 10 बजे तक चलेगा। मुख्य अतिथि के रूप में भद्रपाल गंगवार,
सहविभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहजीपुर विभाग एवं कपिल अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष, युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के संयोजक पण्डित अनिल शास्त्री व अध्यक्ष पण्डित राम अवतार शर्मा रहेंगे। रविन्द्र कुमार व मंदिर से जुड़े संत महात्माओं ने श्रोताओं को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।

यह हैं आमंत्रित कविगण

1-श्री पण्डित राम अवतार शर्मा जी (कार्यक्रम अध्यक्ष)

2-श्री अंशुमाली दीक्षित जी (वरिष्ठ कवि पूरनपुर)

3-श्री अविनाश चंद्र मिश्रा जी (ओजकवि, पीलीभीत)

4-डॉक्टर यूआर मीत जी (मुक्तक सम्राट, पूरनपुर)

5-श्री संजय पांडे गौहर जी (अध्यक्ष, साहित्य परिषद पीलीभीत)

6-श्री आलोक मिश्रा जी (वरिष्ठ कवि, पूरनपुर)

7-श्री देव शर्मा विचित्र जी (हास्य कवि, पूरनपुर)

8-श्री अमिताभ मिश्र जी (सुप्रसिद्ध गजलकार, पूरनपुर)

9-श्री सतीश मिश्र “अचूक” (कार्यक्रम संचालक)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000