
अलाव से लगी आग, छप्परपोश घर और समान जलकर राख
*अमरैयाकलां(पीलीभीत)*। सुबह तड़के ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने से एक छप्परपोश घर में आग लग गई। जिससे पूरा परिवार बाल-बाल बच गया।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव लोधीपुर निवासी असगर खां की पत्नी हमसीरन वेगम बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे नमाज पढ़ने के लिए उठी थी। जिससे उन्हें ठंड महसूस होने लगी। उन्होंने छप्परपोश घर में ठंड से बचाव हेतु जैसे ही अलाव जलाया। अलाव जलने से आग की लपटें तेज होकर छप्परपोश घर में लग गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने पानी की मोटर चलाकर बमुश्किल आग को बुझा पाए। आग लगने से पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। आग से घरेलू सामान जलने से करीब 15 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना राजस्व विभाग को फोन से दी गई, लेकिन घटना स्थल पर राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी देखने नहीं पहुंचा है। जिसके लेकर उनमें रोष है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें