“रामराज्य बस आया समझो, सपने नये दिखाने आये”: संजीव शशि

” गीत पुराने गाने आये ।
फिर हमको समझाने आये ।।

पांच वर्ष बस जख्म दिये हैं ।
अब हैं दवा लगाने आये ।।

राम राज्य बस आया समझो ।
सपने नये दिखाने आये ।।

कुर्सी इतराती है खुद पर ।
लो कितने दीवाने आये ।।

तरह तरह के झंडे इनके ।
किंतु चरित्र पुराने आये ।।

कितनी भी हम इन्हें सुना दें ।
यह कब हैं शरमाने आये ।।

केवल मैं ईमान वाला हूं ।
सबको चोर बताने आये ।।

खेल शुरू ‘ शशि ‘ कुर्सी वाला ।
करतब नये दिखाने आये ।।”

संजीव ‘शशि’
पीलीभीत
मो. 08755760194

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image