पूरनपुर के उच्च प्राथमिक स्कूल में खुली कंप्यूटर लैब, रोटरी क्लब रॉयल्स ने स्थापना करके विधायक से कराया उद्घाटन

पूरनपुर। आज रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में कंप्यूटर लैब की स्थापना की। इसका शुभारंभ विधायक बाबूराम पासवान और नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने किया।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया अंतर्राष्ट्रीय रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल जी के सहयोग से रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में बच्चों को उचित कंप्यूटर की शिक्षा मिल सके इसलिए 10 कंप्यूटर से सुसज्जित एक कंप्यूटर लैब की स्थापना की है। इसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान और पूरनपुर नपा चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता ने किया। तहसील पूरनपुर के किसी भी सरकारी बेसिक के स्कूल की यह प्रथम कंप्यूटर लैब है। इस कंप्यूटर लैब के माध्यम से अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और अपना भविष्य उज्जवल बना पाएंगे। विधायक बाबूराम पासवान ने रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के द्वारा किए गए कार्य की भरपूर सराहना की और कहा पूरनपुर रॉयल समाज के सभी क्षेत्रों में हमेशा अपना योगदान देता रहता है। क्लब के द्वारा व्हीलचेयर का वितरण, साइकिल वितरण, ब्लड डोनेशन कैंप, मेडिकल कैंप आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहता है। उनके द्वारा समय-समय पर अनेकों सामाजिक कार्य किये जाते हैं। चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता ने क्लब के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और निरंतर क्लब के द्वारा किए जा रहे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की।

संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया कि आज रोटरी वर्ष 2022-23 का अंतिम दिन है। 1 जुलाई 2023 से रोटरी का नया सत्र प्रारंभ होगा। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया, अध्यक्ष आकाश खंडेलवाल, सचिव शेखर सिंह , अनंत गुप्ता, प्रशांत सक्सेना, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश शुक्ला विद्यालय का स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000