
सुप्रभात : आज आपको सुनवाते हैं कवि दिनेश वर्मा ‘कनक’ की चुनावी पैरोडियाँ
पीलीभीत। चुनावी माहौल में सब अपने ढंग से आनंद ले रहे हैं। नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं तो अधिकारी चुनाव कराने की तैयारियों में। ऐसे में जनता मौज ले रही है। आइए आपको सुनवाते हैं पूरनपुर के कवि दिनेश वर्मा ‘कनक’ की चुनावी पैरोडियाँ।
इस लिंक पर क्लिक करके सुनें-