
तालाब की जमीन पर कर लिया अबैध कब्जा
घुंघचाई। तालाब की जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर एक दबंग द्वारा रातों-रात निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। घटनाक्रम की जानकारी ग्रामीणों को सुबह लगी तो बे दंग रह गए। मामले की जानकारी राजस्व विभाग के लोगों को दी गई लेकिन बताया जा रहा है कि विभाग की मिलीभगत से ही यह सब गोरखधंधा चल रहा है। शासन द्वारा अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण बड़े पैमाने पर जनपद में करवाया गया जिससे जल संचय बेहतर तरीके से हो सके और पशु पक्षियों को पीने का पानी मिल सके। इसके अलावा गांव के नजदीक बने तालाब में गांव का पानी जाता है लेकिन दिलावरपुर गांव में रातों-रात गांव के एक दबंग द्वारा निर्माण कार्य कर उसे मकान का रूप देने का काम शुरू कर दिया गया। घटना के संबंध में जब लोगों को जानकारी लगी तो लोगों ने हल्का लेखपाल को सूचना दी लेकिन बताया जा रहा है कि मिलीभगत के कारण कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी। लंबे अंतराल से दिलावरपुर गांव के तालाबों पर कब्जा करने के लिए कब्जेदार हावी हैं लेकिन राजस्व विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम प्रधान रामनिवास शर्मा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मैं बाहर हूं घटना के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है आ कर के देख कर मामले को दिखाया जाएगा। फिर आल लोगों की समस्याएं इस बात को लेकर हैं कि भविष्य में जब तालाबों पर कब्जा हो जाएगा तो घर का घरेलू पानी कहां जाएगा। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें