गांधी जी की पुण्य तिथि पर ली जिले को कुष्टमुक्त बनाने की शपथ
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाँव -सीतापुर के परिसर मेँ अधीक्षक डॉक्टर नीतेश वर्मा की उपस्थिति मे समस्त अस्पताल स्टाफ , आशा , 108/102 एम्बुलेंस स्टाफ एवं जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी महोदया की घोषणा के माध्यम से सबको शपथ दिलायी कि -“हम सभी सीतापुर जनपद के जिम्मेदार नागरिक हैं और ज़िला प्रशाशन यह घोषणा करता है कि आज महात्मा गाँधी जी की पुण्य तिथि पर हम अपने जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिये कोई कसर नही छोड़ेंगे .हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे .हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जिले मे उपलब्ध सभी संसाधनो का उपयोग करेंगे .इसके साथ हम यह भी घोषणा करते हैं कि हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नही करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देंगे .हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिये बापू जी के आदर्शो पर चलेंगे और उनको समाज की मुख्यधारा मे लाने के लिये अपना पूर्ण योगदान देंगे।
रिपोर्ट -अनिल बिरवा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें