पीलीभीत के जिलाधिकारी ने इतनी विभूतियों को दिए “कलेक्टर्स क्राउन”
पीलीभीत : कस्तूरी महोत्सव कस्तूरी के समापन पर गांधी प्रेक्षागृह में बुधवार की शाम आयोजित इस समारोह में जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने जनपद की चुनिंदा विभूतियों को कलेक्टर्स क्रॉउन देकर सम्मानित किया ।पत्रकारिता में केशव अग्रवाल , खेल में रतनदीप सिंह ,पर्यावरण कृषि मै आफताब संधू, शिक्षा में एसपी सिंह , प्रशासन में सिटी मजिस्ट्रेट डॉ अर्चना द्विवेदी व एसडीएम सदर सौरभ दुबे, पुलिस में आलोक मिश्र, साउंड में गुरशन सिंह और गोमती के लिए कुँवर निर्भय सिंह को कलेक्टर्स क्राउन दिया गया।
समाचार दर्शन 24 की ओर से सभी विजेताओं को बधाइयां।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें