♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्वतंत्रता दिवस पर हुई प्रेस क्लब पूरनपुर व नगरपालिका की देश प्रेम काव्य संध्या, कवियों ने प्रस्तुत की मनमोहक रचनाएं

“आसमान से बातें करती यह धरती बलिदानों की”

-प्रेस क्लब पूरनपुर और नगर पालिका परिषद की देश प्रेम काव्य संध्या

-देर शाम तक गूंजे देशभक्ति के तराने, कवि व श्रोता हुए सम्मानित

पूरनपुर। आज हिमालय की चोटी पर गूंज उठी जय-गानों की।
आसमान से बातें करती यह धरती बलिदानों की।
बलिदानी धरती का विजय निशान जिंदाबाद।
जन-मन-गान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद। इन पंक्तियों से देश के बड़े कवि आचार्य देवेंद्र देव ने नगरपालिका पूरनपुर के सभागार को देशभक्ति से भर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट देर तक होती रही और हिंदुस्तान जिंदाबाद के जयघोष देर तक होते रहे।
आचार्य देवेन्द्र देव प्रेस क्लब पूरनपुर और नगर पालिका परिषद पूरनपुर के संयुक्त तत्त्वाधान में नगरपालिका सभागार में आयोजित देश प्रेम काव्य संध्या की अध्यक्षता कर रहे थे।

पीलीभीत बुलेटिंन में देखें देश प्रेम काव्य संध्या और तिरंगा रैली की लाइव खबर। इस लिंक से-

https://youtu.be/O–Xvj47hN4

पीलीभीत से आये अतिथि कवि संजय पांडेय गौहर ने तिरंगा गीत मन भी निर्मल रहे तन भी गंगा लगे, हर घरों की छतों पर तिरंगा लगे पढ़कर समा बांध दिया। अपने सुमधुर स्वर से कई अन्य रचनाएं सुनाकर उन्होंने तालियां लूटीं। कवियत्री डॉक्टर निराजना शर्मा ने मनमोहक काव्य पाठ किया। शुभारम्भ वरिष्ठ कवि अंशुमाली दीक्षित अंशु की वाणी वंदना व अतिथियों द्वारा पूजन अर्चन से हुई। युवा कवि गोविंद वर्मा ने भारत माता की आरती “करो वंदना, करो अर्चना चलो उतारें आरती” सुनाकर
उतारी तो गिरीशचन्द्र सक्सेना एडवोकेट ने भी काव्यपाठ किया। हास्य कवि देव शर्मा विचित्र ने पत्नी को मायके पहुंचाएं और वहां से साली लाएं, आजादी का जश्न मनाएं, आबादी पर रोक लगाएं सुनाकर लोगों को हंसाया। वरिष्ठ कवि व पत्रकार डॉक्टर अमिताभ अगिनहोत्री ने हाइकू सुनाकर वाहवाही लूटी और सुप्रसिद्ध गजलकार अमिताभ मिश्र की गजलें जादू की भांति लोगों के दिलों में उतर गईं। सुगंध अग्रवाल, अंशुमाली दीक्षित, विकास स्वप्न, डॉक्टर यूआर मीत के अलावा पीलीभीत से पधारे अविनाश चन्द्र मिश्र एडवोकेट ने ओज रचनाओं से समा बांधा और एक प्रेम गीत भी पढ़ा। लोगों ने उनके काव्यपाठ को काफी पसंद किया।

इस लिंक से सुनिये-

https://youtu.be/xWJC0_MdYlM

संचालन कर रहे कवि व पत्रकार सतीश मिश्र ने तिरंगा, अच्छे दिन, नगर में बदलाव के सीन अपनी कुंडलियों में प्रस्तुत किये तो अपनी नई पुस्तक से व्यापारी गीत भी पढ़ा। उन्होंने अतिथियों व कवियों को अपने पुस्तकें भी भेंट कीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी और नगरपालिका चेयरमेन शैलेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में एक बड़ा आयोजन पूरनपुर की सरजमी पर कराने की घोषणा की। आगंतुकों का स्वागत प्रेस क्लब के संरक्षक नवीन अग्रवाल और आभार ज्ञापन अध्यक्ष तारिक कुरैशी ने किया। मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान व अन्य सभी अतिथियों का सम्मान प्रेस क्लब अध्यक्ष तारिक कुरैशी ने बैज लगाकर व दुपट्टा पहनाकर किया। कवियों व श्रोताओं को नगरपालिका चेयरमेन शैलेन्द्र गुप्ता, प्रेस क्लब के संरक्षक नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, सौरभ पांडेय, अनूप शुक्ला, अनिल शुक्ला, सरफराज अहमद खान, संजीव सिंह, रियाज अहमद खान ने बैज लगाकर व रामनामी दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। यहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, युवा व्यापारी नेता विजयपाल विक्की, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सक्सेना एड, हिदू वाहिनी ज़िलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी मोहित, सर्राफा संघ अध्यक्ष संजय गुप्ता, राजू खंडेलवाल, योग चेतना समिति अध्यक्ष हर्ष गुप्ता, महामंत्री रामस्नेही वर्मा, रामबहादुर गुप्ता, रजनीश पांडेय,उमाशंकर शुक्ला, संदीप खंडेलवाल, शिवम मौर्या, वीरेंद्र गुप्ता, आदित्य वीरू, शिव शर्मा, विवेक तिवारी, अनादि मिश्रा, विजय नागी, इंदु दीक्षित, श्रेय सिंह, आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000