
शिव जी के अभिषेक को गोला गोकर्णनाथ रवाना हुए क़ाबड़ियों को तिलक लगाकर दी विदाई
पूरनपुर। पंकज कॉलोनी से प्रथम बार रवाना हुआ कांवरियों का जत्था
पूरनपुर के पंकज कॉलोनी से प्रथम बार कांवर यात्रा हेतु 51 लोगों का एक दल आज राधा कृष्ण मंदिर से रवाना हुआ। जिसको गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने तिलक लगाकर जय घोष के मध्य विदा किया। समाजसेवी अशोक खंडेलवाल, राधाकृष्ण गुप्ता, लाश चंद्र गुप्ता, बंटी गुप्ता आदि ने भी भक्तों का उत्साह वर्धन किया।
यह भक्त आज धनाराघाट से जल लेकर कल गोला गोकर्णनाथ में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कावड़ यात्रा में जाने वाले भक्तों में महंत शलभ बाजपेई, सोनू प्रधान, सुमित, दीपक शर्मा, अज्जू धामी, रज्जू पंडित, संचित, शिवपाल सिंह तोमर, पवन गुप्ता, नीलेश गुप्ता, उमेश भटनागर, अनूप, अंकित, मोलू आदि लोग रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें