बिजली बिल जमा करने को लगी भीड़, उपभोक्ता परेशान
पूरनपुर : घुँघचाई में सुबह से मोबाइल वैन पर बिजली बिल जमा करने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं परंतु तकनीकी दिक्कत के चलते बिल लगातार जमा नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अपना सभी कामकाज छोड़कर बिजली बिल जमा करने के लिए कतार में लगे हुए हैं। स्टाफ ने बताया कि नेटवर्क समस्या के चलते दिक्कत आ रही है। हालांकि लगातार बिल जमा करने का काम किया जा रहा है। इधर सुबह से लाइन में लगे लोग भूख प्यास से भी व्याकुल हो गए हैं और उनके जरूरी काम बाधित हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें