
कस्तूरी महोत्सव के सफल आयोजन पर डीएम ने सभी को बोला थैंक्स
पीलीभीत : कस्तूरी महोत्सव के सफल आयोजन में कही न कहीं सभी का सहयोग रहा।

जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने इसके लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी वर्ग के लोगो को धन्यवाद भी बोला। आप भी सुनिये क्या कहा डीएम साहब ने-
उधर कस्तूरी महोत्सव स्मारिका के सफल प्रकाशन पर मुख्य संपादक डीडीओ योगेंद्र पाठक योगी ने अपनी संपादकीय टीम और सहयोगियों को बधाई देते हुए सहयोग के लिए आभार भी जताया है । देखिये योगी जी का संदेश-
सभी साथियों का हार्दिक आभार । आप सबके लेख और आप सबके सहयोग के बिना स्मारिका का प्रकाशन सम्भव नही था।
सभी आलेख उच्चकोटि के थे और आखिर में यह मुश्किल काम हम सबने शानदार तरीके से सम्पन्न किया । आभार अमिताभ जी अविनाश जी साकेत जी कलीम भाई बिलाल भाई तारिक जी सौरभ राजेश जी मुजीब जी और सतीश जी आप सबने हमेशा बहुत सकारात्मक सहयोग किया।
मैं साथ ही साथ केंद्रीय विद्यालय के हिंदी प्राध्यापक कलेक्टर क्राउन विजेता श्री सिंह को भी धन्यवाद दूंगा जिन्होंने दुर्घटना के बावजूद भी इसका प्रूफ समयान्तर्गत करके दिया ।
समिति के सभी सदस्यों का दिल से शुक्रिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें