
कल ब्लाक परिसर में मंगलवार को आत्मदाह करेंगे मोहनपुर के प्रधान, सचिव ने भी वीडियो जारी कर किया पलटवार
पूरनपुर। मोहनपुर जप्ती ग्राम पंचायत के प्रधान ने पंचायत सचिव पर अभद्रता व बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। इससे व्यथित प्रधान ने मंगलवार को ब्लॉक परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। इसका पत्र उन्होंने खंड विकास अधिकारी को दिया है और अपना एक वीडियो भी जारी किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लिंक से देखें वीडियो-
https://youtube.com/shorts/v3DlOvD534E?si=4kePPivPe000trqh
पंचायत सचिव ने भी किया पलटवार
ग्राम पंचायत अधिकारी ने भी एक वीडियो जारी करते हुए प्रधान पर दिव्यांग आवास मनमाने लोगों को दिलाने का आरोप लगाया है। इससे इनकार करने पर गाली गलौच करने व धमकी वाला वीडियो जारी करने की बात कही है।
सुनिए क्या बोले पंचायत सचिव-
https://youtu.be/anZejNsiQDo?si=KK-FfgELWA6slO6V
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें