
आत्मदाह के दावे की निकली हवा : पोल पट्टी खुलने के डर से प्रधान और सचिव ने कर लिया समझौता
पूरनपुर। सोमवार को मोहनपुर के प्रधान शिवपाल सिंह और पंचायत सचिव सुधीर कुमार के बीच आरोपों व प्रत्यारोपों का दौर शुरू हुआ था। प्रधान ने सचिन पर बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए आज ब्लॉक में आत्मदाह करने की धमकी वाला वीडियो जारी किया था।
पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें यह खबर
कल ब्लाक परिसर में मंगलवार को आत्मदाह करेंगे मोहनपुर के प्रधान, सचिव ने भी वीडियो जारी कर किया पलटवार
https://samachardarshan24.com/39491/
इस सम्बंध में एक पत्र भी खंड विकास अधिकारी को दिया था। उधर पलटवार करते हुए सचिव ने दिव्यांग आवास आवंटन में प्रधान की न चलने पर ऐसे आरोप लगाने की बात कही थी। बाद में पोल पट्टी खोलने के डर से दोनों पक्षों ने आरोप प्रत्यारोप वापस लिए और आपस में लिखित समझौता कर लिया। जिसमें एक दूसरे से माफी भी मांगी गई है। आप यहां इस पत्र को पढ़ सकते हैं-
इस मामले की ब्लॉक क्षेत्र में काफी अधिक चर्चा है। लोगों का कहना है प्रधान व सचिव के बीच एक दूसरे की पोल पट्टी छिपी रहती है और इसके सार्वजनिक होने के डर से ही समझौता किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें