♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रोटरी क्लब रॉयल्स व इनर व्हील क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित

पूरनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स एवं इनर व्हील क्लब पूरनपुर पर्ल्स ने संयुक्त रूप से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
पूरनपुर रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रोटरी मंडल 3110 के द्वारा आयोजित नेशनल बिल्डर अवार्ड 2023 में 60 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। नगर पालिका परिषद पूरनपुर की सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

दोनों संस्थाओं के द्वारा परिषदीय एवं प्राइवेट स्कूल के लगभग 60 अध्यापकों का सम्मानित कर सभी शिक्षकों को अंतर्राष्ट्रीय रोटरी से आए हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष शेखर सिंह, श्वेता गुप्ता, ऋषि खन्ना, शालिनी चौहान, आकाश खंडेलवाल ने मुख्य अतिथि के साथ मिलकर आए हुए सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में हजारा क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाली एएनएम और उनकी टीम की आशाओं को भी सम्मानित किया। नगर पालिका अध्यक्ष के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों द्वारा अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता का माल्यार्पण करके अभिनंदन किया और उनके द्वारा

निरंतर पूरनपुर के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। नगर पालिका अध्यक्ष ने दोनों संस्थाओं द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाले सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तारीफ की और हमेशा दोनों संस्थाओं को अपना सहयोग देने की बात की। दोनों क्लबों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर के इं. प्रधानाध्यापक बृजेश शुक्ला, रघुनाथपुर के इं. प्र.अ. ऋषि सक्सेना, प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती के रोहित मिश्रा, खाता के राधाकृष्ण कुशवाहा, खैरपुर के मो. फुरकान, खमरियापट्टी की शिवांगी, पूनमसिंह, लोधीपुर की नाजिया खानम, पटिहन की प्रतिभा कटियार, रम्पुराकपूर की अनामिका प्रजापति आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया, पूनम अग्रवाल, राहुल जायसवाल, प्रशान्त सक्सेना, मानस शुक्ला, श्वेता सिंघल, सम्मानित सदस्य सौरभ पांडे, रितेश गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को रोटरी मंडल 3110 के सहायक गवर्नर कौशलेंद्र भदौरिया ने सदस्यों के साथ मिलकर क्लब का स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

रिपोर्ट-हर्षित कुशवाहा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000