
अभा ब्राह्मण महासभा ने किया स्वजातीय शिक्षकों का सम्मान
पूरनपुर। शिक्षक दिवस की पावन बेला पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा शिक्षक समाज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई वरिष्ठ अध्यापकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष नवनीत मिश्रा के आवास पर किया गया। इस अवसर पर पंडित राम अवतार शर्मा, प्रधानाचार्य दुर्वेश मिश्रा, नरेश शुक्ला, राजेंद्र मिश्रा, हरिओम बाजपेई, गोपाल मिश्रा, हरिओम पांडे आदि शिक्षकों का अंग वस्त्र व माला पहनकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री महेंद्र मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष दुष्यंत शुक्ला, तहसील अध्यक्ष हरगोविंद बाजपेई, तहसील महामंत्री नवनीत मिश्रा, ऋषि दीक्षित, कृष्ण कुमार शुक्ला, अनुराग मिश्रा सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
(नवनीत मिश्र FB वाल से साभार)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें