शीघ्र बनेगा आसाम रोड से दुर्जनपुर को जोड़ने वाला रोड, लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद ने दिए निर्देश
–लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद ने दिए निर्देश, ब्लाक प्रमुख के निधन पर फत्तेपुर पहुंचकर जताया शोक
पूरनपुर। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि आसाम रोड की सिंहपुर मोड़ से कुर्रैया होते हुए दुर्जनपुर तक 14 किलोमीटर लंबे मार्ग का नवीनीकरण अति शीघ्र कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। श्री प्रसाद बुधवार को ब्लॉक प्रमुख कम्लेश्वरी देवी दीक्षित के निधन पर शोक जताने उनके गांव फत्तेपुर खुद पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और इलाके के लोगों से मुलाकात की।
प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू की माता ब्लॉक प्रमुख पूरनपुर श्रीमती कमलेश्वरी देवी दीक्षित का निधन गत दिवस हो गया था। आज उनके पैतृक गांव फत्तेपुर खुर्द पहुँचकर लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद ने चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के अलावा एमएलसी पीलीभीत व शाहजहांपुर डॉ. सुधीर गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री डॉ विनोद तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर के. सी. मिश्रा, नगर पालिका पूरनपुर के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, मिलाप सिंह, राकेश मिश्रा, नरेशपाल सिंह, सुभाष मिश्रा, अचलेंद्र मिश्रा व इलाके के तमाम लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें