टीएमयू कैंपस में बापू की जयंती पर क्लीन इंडिया कैंपेन

मुरादाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मद्देनजर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता ही सेवा अभियान के आह्वान पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल एवम् रिसर्च सेंटर की ओर से सुबह एक घंटा कैंपस में स्वच्छता अभियान चला, जिसमें हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, प्रशासनिक ऑफिसर्स,मेडिकल स्टुडेंट्स, यूनिवर्सिटी स्टाफ ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन कहते हैं, हम सफाई और पर्यावरण कैंपेंस के प्रति हमेशा संजीदा रहे हैं। हमारा 140 एकड़ का कैंपस न केवल हरियाली से आच्छादित है,बल्कि हम सोलर पॉवर का भी सर्वाधिक उपयोग करते हैं। पांच दर्जन से अधिक यह टीम हाथों में झाड़ू थामे थी तो ग्लव्स भी पहने हुए थे। एहतियात के तौर पर सभी ने मास्क भी लगाया हुआ था।

टीएमयू की इस टीम ने स्वच्छता के लिए श्रमदान में क्लीन इंडिया,ग्रीन इंडिया के जोश भरे जज्बे के संग भाग लिया। यह विशेष स्वच्छता अभियान टीएमयू हॉस्पिटल से प्रारंभ हुआ।एमबीबीएस हॉस्पिटल,न्यूज़ ब्वॉयज हॉस्टल,ओल्ड गर्ल हॉस्टल के संग संग कैंपस में भी चला। हाथों में झाड़ू लिए यह टीम पहले कूड़ा करकट एकत्र करती,फिर गीला कूड़ा और सूखा कचरा अलग-अलग नीले और हरे रंग के डस्टबिन में डाल देती। उल्लेखनीय है, कैंपस में नीले और हरे रंग के ये डस्टबिन चौतरफा रखे हुए हैं। इस अभियान में डॉ. तारिक महमूद,डिप्टी एमएस डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. अमित कुमार के साथ तीस सीनियर्स और जूनियर्स रेजिडेंट डॉक्टर्स शामिल थे। प्रशासनिक ऑफिसर्स की ओर से चीफ मैनेजर एडमिन श्री अनिल कुमार गुप्ता,चीफ मैनेजर हॉस्पिटल श्री वैभव जैन के अलावा एएनएस सोनिया वाल्टर,नर्सिंग स्टाफ आदि शामिल रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000