
रोटरी क्लब रॉयल्स ने भी चलाया स्वच्छता अभियान
पूरनपुर। आज रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में शासनादेश अनुसार स्वक्षांजली कार्यक्रम में स्वच्छता के क्रियान्वयन हेतु छात्र छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी को रोटरी क्लब रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभात फेरी में छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है। तथा आवाज उठाओ, गंदगी मिटाओ एवं स्वच्छता अपनाना है, देश में खुशियां लाना है, विषयक नारे लगाए गए।
कार्यक्रम में स्वच्छ सारथी क्लब का गठन किया गया व छात्र छात्राओं को स्वच्छता विषयक जानकारी प्रदान की गई।
शिक्षकों व बच्चो द्वारा विद्यालय परिसर में साफ सफाई की गई जिसमें उनका सहयोग करते हुए स्वच्छता का महत्व बताया गया एवं हमारा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय बनाने के लिए सभी के द्वारा श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया, इंचार्ज शिक्षक ब्रजेश शुक्ला, इंदु गंगवार, गुरप्रीत कौर व रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष शेखर सिंह व सचिव ऋषि खन्ना भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें