
पूरनपुर मिल यार्ड में 60 घंटे और सेन्टरों पर 8 से 10 दिन में खाली हो रहीं ट्रॉलियां
पीलीभीत : जिले की पूरनपुर चीनी मिल के गन्ना किसानों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। चीनी मिल गेट के किसानों को गन्ना तुलवाने को 48-60 घंटे का समय लग रहा है। गन्ना सेन्टरो पर 8 से 10 दिनों से ट्रॉलियां खड़ी है। कभी चीनी मिल गन्ने के अभाव में नो केन में बंद हो जाती है तो कभी आँखे मूंद कर इतना अधिक इंडेंट जारी कर दिया जाता है कि हाईवे तक जाम लगा रहता है। अधिकारीयो की लापरवाही का खमियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। भाकियू नेता मंजीत सिंह ने व्यवस्था सुधरवाने की मांग की है। शहबाजपुर सेंटर का वीडियो देखें-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें