
वाराणसी हादसा : मृतकों में पूरनपुर के रुदपुर व धर्मंगदपुर के लोग, सीएम योगी ने जताया दुख
वाराणसी में हुए हादसे में 8 मृतकों में पीलीभीत के थाना पूरनपुर स्थित रुदपुर निवासी विपिन यादव और इनकी मां गंगा यादव हैं। रुद्रपुर के ही महेंद्र वर्मा और इनकी पत्नी चंद्रकली की भी मौत हुई है। वहीं, पूरनपुर के धरमंगदपुर निवासी राजेंद्र यादव ने भी दम तोड़ा है। चालक अमन पिपरिया दुलई का और 4 लोग मुजफ्फरनगर गांव के हैं। एसडीएम राजेश शुक्ला ने गांव जाकर हालचाल लिया।
यह है मृतकों व घायलों की सूची
इस लिंक से देखिये दुर्घटना में 8 लोगों के मरने की पूरी खबर-
https://samachardarshan24.com/39787/
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में 8 लोगों के मरने पर गहरा दुख जताया है-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें