गायत्री परिजन संदीप ने वाराणसी हादसे में मरने वालों के घर जाकर जताया दुःख

पूरनपुर तहसील के इतिहास में कल बहुत बड़ा हादसा हुआ है जिसमें आठ लोग काल के गाल में समा गए।
आज गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने रुद्पुर के यादव परिवार जिसमें मां और बेटे की मृत्यु हुई है, मुजफ्फरनगर के किसान परिवार जिसने दो बेटे और 2 बहू को खोया।

पिपरिया दुलाइ का कश्यप परिवार का ड्राइवर इन सब मृतकों के घर जाकर इस हृदय विदारक घटना से द्रवित परिवार को कुछ हौसला देने का प्रयास किया।

उन्होंने परमपिता परमात्मा से सभी मृतकों की आत्मा शांति की प्रार्थना की एवं परिवार को हौसला व हिम्मत देने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000