लोग गैरों की बात करते हैं हमें तो अपनों ने भुला दिया…..
लोग गैरों की बात करते हैं हमें तो अपनों ने भुला दिया…..
यह फोटो उक्त लाइनों पर सटीक बैठता है। पीलीभीत की अजीमों शान शख्सियत रहे सपा के कद्दावर नेता पूर्व केबीनेट मंत्री हाजी रियाज
अहमद को दुनिया से विदा हुए लगभग दो साल का समय बीत चुका है। उनके मरहूम होने के बाद उन्हें सम्मानित करने अथवा उनकी यादगार को चिर स्थाई बनाने का प्रयास होना चाहिए था लेकिन गैर तो छोडिए शायद अपनों ने भी उनसे नाता तोड़ लिया है। उत्तराखंड की ओर से आते समय शहर का द्वार माने जाने वाले नकटादाना चौराहे पर लगे द्वार पर उनके चित्र और नाम पर पिछले चुनाव से कालिख पुती हुई है। सत्ता के नशे में चूर नेता और सत्ता के इशारे पर मदमस्त प्रशासन ने उनका खोया सम्मान वापस दिलाने की जहमत नहीं उठाई तो समझ में आता है लेकिन जिले में सपा मुख्यालय के सामने लगे स्वागत द्वार की दशा को सुधरवाने का किसी ने प्रयास शायद नहीं किया। इस कार्यालय में आए दिन बैठकों का आयोजन कर सपा की खोई जमीन वापस पाने को रणनीति बनती है लेकिन सपा को अपने अथक परिश्रम और पसीने सै सींचने वाले रियाज अहमद के फोटो और नाम के द्वार की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। यह फोटो भी एक सबक भी दे रहा, जो आया है वह जाएगा। जो आज आप उनके साथ कर रहे हैं, वही कल आपके साथ भी हो सकता है।
रिपोर्ट- मुनिराज सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें