
मैलानी-शाहगढ़ के बीच ट्रेन संचालन शुरू कराने को सांसद वरुण गांधी ने रेलवे बोर्ड की चेयरमैन को लिखा पत्र, कहा परेशान है जनता और व्यापारी
पीलीभीत। मैलानी-पीलीभीत रूट पर पिछले 5 वर्ष से अधिक समय गुजरने के बाद भी ट्रेनों का संचालन शुरू न हो पाने से पीलीभीत के नाराज सांसद वरुण गांधी ने अब रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
उन्होंने मैलानी से शाहगढ के बीच तत्काल ट्रेन का संचालन शुरू कराने और शाहगढ से पीलीभीत के बीच अपूर्ण पड़े कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा है।
श्री गांधी ने पत्र में कहा है कि जिले की जनता और व्यापारी ट्रेन का संचालन न होने से परेशान हैं और कई बार लिखने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई है और आंदोलन तक की चेतावनी दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें