
गोमती पुनरुद्धार को एक ही परिवार ने ट्रस्ट को सौंपे 32 हजार के चेक
गोमती तीर्थ स्थल के सौंदर्यकरण के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंपे चेक
माधोटांडा : गोमती उद्गम स्थल पर लगातार सौंदर्यकरण की छटा बिखरने लगी है। दानदाता सौंदर्यकरण के लिए गोमती ट्रस्ट को धनराशि का चेक प्रदान करने लगे है।
गुरुवार को गोमती उद्गम स्थल पर कलीनगर एसडीएम चंद्रभानु सिंह एवं नायब तहसीलदार कलीनगर नरेंद्र कुमार को पवित्र गोमती नदी उद्गम स्थल पुनरुद्धार एवं बाबा दुर्गा नाथ मठ सेवा ट्रस्ट के लिए रमपुरा फकीरे निवासी प्रगतिशील किसान अजय सिंह की पत्नी मीना सिंह ने ₹11000 एवं रमपुरा फकीरे निवासी ही कृष्णावती पत्नी बैजनाथ सिंह ने अपनी माता स्वर्गीय तेज कुमारी पत्नी स्वर्गीय भारत सिंह की स्मृति में ₹21000 का चेक सौंपा। इस अवसर पर गोमती ट्रस्ट के योगेश्वर सिंह उर्फ राममूर्ति सिंह, धनीराम कश्यप, कलेक्टर क्राउन विजेता पत्रकार निर्भय सिंह, शक्ति सिंह, महेश शर्मा ,धीरेंद्र सिंह ,लेखपाल माधोटांडा चंद्रभान सिंह, लेखपाल कलीनगर पुनीत कुमार यादव ,आदि मौजूद रहै।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें