
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने पत्रकारों को किया सम्मानित
एसडीएम बोले आज के दिन ही हुई थी भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना
पूरनपुर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कलीनगर के उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने पत्रकारों को लेखनी भेंट करके सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आवाहन किया।
अपने कार्यालय में पत्रकारों को सम्मानित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज के दिन पर ही भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना हुई थी। यह पत्रकारों की गवर्निंग काउंसिल है और पत्रकार इसके बल पर ही निष्पक्ष पत्रकारिता कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के कार्यों की वे निरंतर सराहना करते हैं। एसडीएम ने कहा कि उनकी इच्छा है कि कलीनगर, पूरनपुर व जनपद भर के पत्रकारों को एक कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित करें और इसके लिए उन्होंने पत्रकारों से सभी पत्रकारों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है ताकि कोई भी पत्रकार इससे वंचित न रह जाए। आशुतोष गुप्ता एक संवेदनशी एल अधिकारी है और वह अक्सर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं वहां मौजूद पत्रकार सतीश मिश्र, कुलदीप सिंह, इमरान खान आदि ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। एसडीएम ने गोमती ट्रस्ट की बैठक में मौजूद पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों के कार्यों की मंच से सराहना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें