भाजपा द्वारा पूरनपुर के होटल राम में आयोजित किया गया क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग
पूरनपुर। आज राम होटल में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा ‘अनावा’, नव जिला प्रभारी गुलशन आनन्द, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व पूर्व जिला प्रभारी पूरनलाल लोधी का सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री अनुराग अग्निहोत्री व मंच संचालन जिला मंत्री भारतेन्दु सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता, क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य रजनीश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, जिला महामंत्री अमित अग्रवाल व महादेव गाइन, आशुतोष दीक्षित राजू, वीरेंद्र प्रताप सिंह
अपूर्व सिंह, कमलेश गंगवार, अतेन्द्र पाल , कौशल बाजपेई के साथ भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मार्गदर्शन करने आये प्रमुख अतिथियों का स्वागत किया गया।
वर्ग के प्रारम्भ में राष्ट्रीय गीत गायन संगीता सिंघल ने किया तथा पूरनपुर विधायक द्वारा संकल्प पत्र पढ़कर सभी सदस्यों को संकल्पित करवाया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें