♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीलीभीत में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने दिखाई हरी झंडी

पीलीभीत।  मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ गांधी सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक स्वामी प्रवक्तानंद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा की गई। इस अवसर पर विधायक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। उन्होंने कहा की मानव जीवन अमूल्य है हमें वाहन चलाते खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए। नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए । उन्होंने कहा कि यदि किसी सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार में विभिन्न प्रकार के विपत्तियां उत्पन्न हो जाती हैं। पत्नी एवं बच्चे बेसहारा हो जाते हैं। मां-बाप को असहनीय दुख का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमें अपने परिवार का थोड़ा भी ध्यान है तो वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करना चाहिए ताकि हम सुरक्षित रहें। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ ग्रहण कराई गई एवं परिवहन विभाग द्वारा तैयार किए गए सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन सड़क सुरक्षा पखवाड़े के प्रत्येक दिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनमानस में यातायात के प्रति जागरूकता उत्पन्न करेगा। कार्यक्रम में एआरटीओ द्वारा शीत ऋतु में पढ़ने वाले को कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के दृष्टिगत वाहन चालकों से विशेष सावधानी पूर्वक वाहन संचालित करने की अपील की गई ।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सड़क सुरक्षा के स्टेकहोल्डर विभाग परिवहन विभाग, परिवहन निगम, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, समस्त सड़क निर्माण एजेंसियां, लोक निर्माण विभाग एवं चिकित्सा विभाग को सड़क सुरक्षा पखवाड़े के प्रत्येक दिन सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है इस पखवाड़े का समापन दिनांक 31 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरिजेश चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी, स्काउट गाइड के नोडल शिक्षक एवं छात्र इत्यादि उपस्थित रहे।

इस लिंक से देखें व सुनें पूरी खबर 

https://youtu.be/0xe_FO-_alE?si=YXFv_DI7mPXqsfy4

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000