
बाइक से गिरकर घायल हुई प्रधान की मां, अस्पताल में तोड़ा दम
घुंघचाई : नामकरण संस्कार की दावत में सम्मिलित होने जा रही महिला बाइक से नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से परिजनों ने घायल को उपचार के लिए भिजवाया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अजीतपुर बिल्हा के ग्राम प्रधान राजवीर वर्मा की 58 वर्षीय मां मोरकली अपनी पुत्री मैना देवी निवासी ग्राम जहूरगंज के यहां नामकरण के अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने गांव के ओनपाल के साथ बाइक से जा रही थी। आसाम हाईवे पूरनपुर से आगे हरियाली बाजार के पास सामने से आ रहे वाहन के निकलने के दौरान बाइक पर बैठी महिला अपना संतुलन खो बेठी और चलती बाइक से नीचे जा गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना परिजनो को दी। घायल मोरकली को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया लेकिन हालत ना सुधरने पर उसे पीलीभीत रेफर कर दिया गया। जहां 2 दिन चले उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुत्री के यहां खुशी होने की सूचना पर घर में काफी खुशनुमा माहौल था नामकरण संस्कार में शरीक होने के लिए परिवार के सभी लोग जाने के लिए तैयार थे लेकिन मोरकली को शायद पुत्री की खुशी में सम्मिलित होने के लिए ज्यादा जल्दी थी। परिजनों ने कार से चलने के लिए कहा भी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। बह पहले ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से चली गई और हादसे ने पूरे परिवार को रूला दिया यह कहकर परिवार के लोग दहाड़े मार-मार कर रो रहे हैं।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें