
घुँघचाई पुलिस ने विधायक के गांव में लगाई रात्रि चौपाल, सुनीं जनता की समस्याएं
घुंघचाई। मॉडल थाना प्रभारी ने गांव उदरहा में रात्रि प्रवास कर लोगों से जन संवाद किया। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किया। क्षेत्र में पहली बार इस तरीके के प्रयास को लोगों ने काफी सराहा और खुलकर थाना प्रभारी से जन संवाद में समस्याओं को रखा। घुघचाई में मॉडल थाना की शुरुआत होने के बाद समाज को सही दिशा में लाने के लिए प्रयास किये जिसकी शुरुआत घुंघचाई मॉडल थाना के प्रथम प्रभारी राजेंद्र कुमार सिरोही ने की। उदरहा विधायक बाबूराम पासवान का गांव है। वहां थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ गांव के प्राथमिक स्कूल में रात्रि चौपाल लगाई। प्रति घर से लोगों को बुलाया और संवाद कर गलत कार्यो से दूर रहने के लिए समझाया गया। यहां पर उन्होंने कहा कि मदिरा सेवन से समाज में विकृत्तियां उत्पन्न होती हैं और अपराध भी इसी से जन्म लेते हैं। बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए गलत तरीके से धन पैदा कर उनके जीवन को संभाल नहीं सकते। इस लिंक से देखें वीडियो-
उन्होंने इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन धनराशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याएंे भी बताई जिनके निस्तारण को लेकर ग्राम प्रधान से वार्ता हुई और विभाग को भी पत्राचार कर उन्हें निपटाने के लिए कहा गया। थाना प्रभारी के इस प्रयास को लोगों ने काफी सराहा और नीति बनी की गांव में प्रतिदिन सिपाही भ्रमण करेंगे। इस दौरान गांव में घूम घूम कर लोगों से समस्याएं जानी गईं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहन स्वरूप पासवान, महेंद्र कुमार, एलके त्रिवेदी, मुकेश कुमार, सत्यपाल पासवान, महेश पासवान सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें