♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का सीएमओ ने जायज़ा लिया

स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।


अमरिया । स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा कल्याण दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचे कार्यक्रम का निरीक्षण कर किशोर किशोरियों से रूबरू हुए। समय के साथ होने वाले शारीरिक बदलाब एवं गलत आदतों से बचने की सलाह दी।
शुक्रवार को किशोरों और किशोरियों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय युवा कल्याण दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सीएमओ आलोक कुमार ने फीता काटकर की। किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य एवं समय के साथ होने वाले शारीरिक बदलाब एवं गलत आदतों जैसे नशा, गलत संगत एवं पोषण के बारे में जानकारी दी गई। सभी किशोर किशोरियों की हीमोग्लोबिन (खून) की जांच, लंबाई, वजन आदि भी टीम ने किया। साथ ही रंगोली, मेंहदी, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया टीम द्वारा प्रतिभागी किशोर किशोरियों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर देते हुए स्वास्थ्य संबंधित प्रश्न किए गए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विजेताओं की पीठ थपथपा कर कार्यक्रम की तारीफ की। कड़ाके की सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में किशोर और किशोरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे । काउंसलर वह अन्य पदाधिकारियों ने किशोर और किशोरियों को उम्र में आने वाले बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिसमें शारीरिक और मानसिक रूप से काफी बदलाव आते हैं। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद आलमगीर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर जसीम हुसैन, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर मोहम्मद मुशाहिद रजा, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य जिला कार्यक्रम मैनेजर अबसार अहमद, काउंसलर फरहत जहां, कोमल सुआल एएनएम एवं सभी आशा उपस्थित रहीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000